ग्राम पंचायत गोरधा में 5 फरवरी को आयोजित होगा फार्मर रजिस्ट्री शिविर

0

कुशायता,01फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर 5 फरवरी को फार्मर रजिस्ट्री कृषि एवं संम्बन्धित विभागों के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर 5 फरवरी को किसानों के लिए एक व्यापक ओर एकीकृत रजिस्ट्री बनाने के कार्य पर ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा| ओर यह शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजन किया जाएगा| प्रातः सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा|

ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर 5 फरवरी को फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया जाएगा| जिसके लिए प्रभारी भू, अ,निरीक्षक , सहायक विकास अधिकारी एंव कृषि पयवेक्षक आदि मोजूद रहेगे| ओर काउंटर नंबर 1 पंजीकरण, ई,के, वाई, सी, पर पंचायत सहायक, कृषि सहायक, ग्राम विकास अधिकारी| काउंटर नंबर 2 कृषि सत्यपन इस काउंटर पर राजस्व कार्मिक पटवारी गिरदावर मोजूद रहेगे| काउंटर नंबर | शिविर में समस्त संबंधित विभाग विभागों राजस्व कृषि सहकारिता पशुपालन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आदि मोजूद रहेगे|

शिविर में ई, के वाई, सी, संबंधित सूचना सहायकों ई मित्र संचालक की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के निर्देशित किया गया| ओर शिविर में निर्धारित सुविधा यथा पर्याप्त कंप्यूटर टेबल कुर्सी टैट एवं कैंप कार्मिक के खान-पीन प्रचार प्रसार सामग्री टैबलेट पोस्टर शिविर में कार्यक्रम बैनर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी |शिविर में किसानों की अधिकतम उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए अभियान का प्रचार प्रसार गतिविधियां करनी है| फार्मर रजिस्ट्री शिविर में ई, के, वाई सी, के लिए कार्मिक उपस्थित सुनिश्चित करना है| पीएम किसान लाभार्थियों को फॉर्म रजिस्ट्री करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कम से कम 4 बार प्रति लाभार्थियों को भिजवाना है|

अभियान का प्रचार प्रसार गतिविधियों में किसानों लाभार्थियों के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप संदेश एसएमएस के माध्यम से सहयोग करना एवं प्रचार प्रसार सामग्री टैबलेट पोस्टर वितरण णिका विडियो आदि का क्रिएशन करना है | फार्मर रजिस्ट्री शिविर में ईकेवाईसी, के लिए कृषि पर्यवेक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित करना है |विभिन्न माध्यमो से फार्मर रजिस्ट्री शिविर का अधिक से अधिक प्रसार प्रसार करना है|शिविर में मिडिया कवरेज एवं प्रचार प्रसार शोसल मीडिया करना है|

5 फरवरी से7 फरवरीको गोरधा मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा|10 से 12 फरवरी को आलोली, 12 से 14 फरवरी आमली, 17 से 19 फरवरी बाजटा, 17 से 19 फरवरी पिपलाज, 18 से 20 बाढ का झोपडा, 19 से 21 भाडावास, 27 से 1 मार्च 2025 चितिवास, 27 से 1 सदारा, 3 से 5 कालेडा कंवर जी, 4 से 6 मार्च को घटियाली, 5 से 7 गिरवरपुरा, 5 से 7 सदारी, 10 मार्च से 12 मार्च को कुशायता पंचायत मुख्यालय पर, 10 से 12 मार्च को टांकावास, 17 से 19 मार्च को मेहरुकला पंचायत मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page