गाँव देवमण्ड में ठेकेदार द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई एवं नालियों की साफ सफाई का कार्य शुरू

कुशायता,01 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव देवमण्ड में शनिवार को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा देवमण्ड पहुंचकर साफ सफाई एवं नालियों की साफ सफाई की गई है|
वार्ड पंच छोटू कुमावत ने बताया कि शनिवार को मेन बाजार , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमण्ड, ग्राम सेवा सहकारी समिति, पटवार घर मुख्य बाजार में सहित सभी मोहल्ला में नालियों की साफ सफाई की गई है| वार्ड पंच छोटु कुमावत, सावर पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी सोलंकी परमेश्वर सिंह सोलंकी महावीर रेगर पप्पू नाथ योगी मुकेश कुमावत हाथीराम गुर्जर सोजी राम खटीक प्रकाश कीर, उप सरपंच सांवरी देवी गुर्जर सांवरा गुर्जर भागचंद धाकड़ रामपाल मेघवंशी शैतान गुर्जर आदि मौजूद थे|