ग्राम पंचायत मेवदा कला और कनौज में स्वच्छता रैली और सभा आयोजित।

बघेरा 31 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) स्वच्छ भारत मिशन के तहत निकटवर्ती ग्राम पंचायत मेवदा कला और कनौज में स्वच्छता सभा और रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलेक्टर अजमेर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशों व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
पंचायत समिति केकड़ी के अतिरिक्त विकास अधिकारी रमेश चंद गुर्जर ने ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सफाई कर्मियों को मास्क, ग्लव्स, हेड कैप और जैकेट वितरित किए गए। इसके बाद गुर्जर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।