सरेराह,दैनिक नवज्योति और केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल के संवाददाता हंसराज खारोल कुशायता को किया सम्मानित

सावर 29 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) सावर में जिला प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई एवं लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित मे सरेराह एवं दैनिक नवज्योति और टिकरी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल के संवाददाता कुशायता हंसराज खारोल कुशायता को अजमेर जिला प्रमुख सुशीला कंवर पलाड़ा सावर पंचायत समिति के प्रधान आशा बागड़ी भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा, उप प्रधान प्रभाकरण शक्तावत, रायचंद बागड़ी रोबिन सिंह शक्तावत के हाथों द्वारा प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया।
