राजकीय महाविद्यालय में मार्शल आर्ट का तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया,

केकड़ी 28 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) राजकीय महाविद्यालय में 28 जनवरी 2025 को तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर मार्शल आर्ट प्रशिक्षक नीलेश नामा मुख्य अतिथि तथा योग प्रशिक्षक मनीष नामा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर की शुरुआत में प्रशिक्षक नीलेश नामा ने कराटे, जूडो, किकबॉक्सिंग और ताइक्वांडो जैसी विधाओं की मूलभूत जानकारी साझा की और आत्मरक्षा की महत्वपूर्ण तकनीकों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया । प्रशिक्षकों ने मार्शल आर्ट को केवल शारीरिक कौशल तक सीमित न रखकर इसे मानसिक अनुशासन, धैर्य और आत्मनिर्भरता के विकास का एक प्रभावी साधन बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. चेतन लाल रैगर ने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल शारीरिक और मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आत्मरक्षा और अनुशासन का भी मूल्य सिखाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इन शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बनें। कार्यक्रम का संचालन ज्योति मीना द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीता चौहान ने प्रस्तुत किया।
शिविर के समापन पर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और श्रमदान के माध्यम से सफाई कार्य में सहयोग दिया। इस पहल के तहत परिसर के विभिन्न हिस्सों की सफाई की गई तथा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डॉ. कोमल सोनी, माया पारीक, शहजाद अली सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।