कोठारी कॉलेज में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन

सावर 18 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) कस्बे के निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं निर्मला कोठारी महाविद्यालय में शनिवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
कॉलेज निदेशक एस एन न्याति ने बताया कि हनुमान जी सभी के दुखों और समस्याओं का निराकरण करते हैं और हम सभी को प्रति मंगलवार रात्रि 8:00 बजे के बाद सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए और प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए। सुंदरकांड पाठ में लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने भी शिरकत की।
इसी दौरान महाविद्यालय में सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया तथा बच्चों को लड्डू एवं केले बाट कर मुंह मीठा कराया गया।
कार्यक्रम में प्राध्यापक रामबाबू सोनी, धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई, पावेल पठान, आशा त्रिपाठी, राजेंद्र मीणा, सलमा गोरी तंजीम खान, कार्यालय सहायक श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र एवं प्रहलाद गुर्जर एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।