माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन के साथ पौष बड़ा का भोग

केकड़ी 12 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज)/हंसराज खारोल) शहर में श्री माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा महेश वाटिका दंड का रास्ता केकड़ी में भजन कीर्तन के साथ पोश बड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आगाज श्याम बियानी,शकुंतला बियानी ने गणेश वंदना से किया। रेखा मंत्री सरिता मूंदड़ा ने मधुर आवाज में हरिओम में ओम समाया है की प्रस्तुति दी।
महिलाओं ने ठाकुर जी के चरणों के समक्ष एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित महिलाओं का मनमोह लिया। आओ राधा गोविंद प्यारा आओ जी मैं पकड़ा चरखी थे तो पतंग उड़ाओ की सभी बहनों ने पतंग उड़ा कर सभी का मन मोह लिया।
श्रीमती मधु काबरा की अध्यक्षता में पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया श्री राम लला की वर्षगांठ पर महिलाओं ने बड़ चढ़कर भजन कीर्तन किया। भजन गायक श्रीमती सागर शर्मा ने मन मोहने वाली प्रस्तुतियां दी सभी महिलाओं ने भजन कीर्तन से भगवान को रीजाते हुए मूंग की दाल का हलवा और पकौड़ी का भोग लगाकर आनंद से प्रसाद प्राप्त किया।
पौष बड़ा कार्यक्रम में सुनीता मूंदड़ा, उषा जेथलिया,सुशीला तोषनीवाल,विमला न्याति श्रीमती रतन कवर न्याति उर्मिला न्याति, शकुंतला बियानी, मीनू बियानी, अल्पना बियानी,माया झंवर,बसंती राठी,किरण राठी इंद्रा नुवाल,मधु मूंदड़ा, सविता मूंदड़ा, ऊषा राठी, सीमा तोषनीवाल, रेखा मंत्री, उर्मिला मांगधणा, आशा मूंदड़ा, वर्षा हेडा, आरती, पायल, कौशल, निशा सरिता, उषा हेडा, वंदना तोषनीवाल इत्यादि महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम की व्यवस्था में उर्मिला न्याति और माया झंवर का सराहनीय सहयोग रहा।
@हंसराज खारोल की विशेष रिपोर्ट