कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत, केशव विद्यापीठ कॉलेज की तीन छात्राओं को मिली स्कूटी।
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250111-WA0018-1024x1017.jpg)
केकड़ी 11 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर के अजमेर रोड़ स्थित केशव विद्यापीठ कॉलेज की छात्रा राजू कंवर, सोनू कंवर, और मीनाक्षी मीणा को राज्य सरकार की कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्रदान की गई। 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंकों के आधार पर इन छात्राओं का चयन हुआ।
प्राचार्य मोनू शर्मा और सचिव जय प्रकाश वैष्णव ने छात्राओं का माल्यार्पण कर सम्मान किया। यह योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू की गई है। इस अवसर पर उमाशंकर वैष्णव, व्याख्याता शिवराज कुमावत, विष्णु दत्त वैष्णव, विशाल सेन, महादेव माली, रमेश वैष्णव समेत अन्य उपस्थित रहे।