केकड़ी में सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत, आमजन को किया गया जागरूक
केकड़ी 04 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा और थानाधिकारी केकड़ी सिटी कुमुमलता मीणा ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान आमजन को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व की जानकारी दी गई और यातायात के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं। साथ ही, सभी से यातायात नियमों का पालन कर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई।