ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर जनसुनवाई गुरूवार 2 जनवरी को
कुशायता, 01जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर सरपंच रसाल देवी खारोल कि अध्यक्षता मे पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा|
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरधा, पिपलाज,मेहरूकला,सदारा,आमली , मुख्यालय पर गुरूवार को जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 2 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।
कनिष्ठ सहायक रामदेव भील ने बताया कि सरकार द्वारा जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में त्रिस्तरीय जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में सभी विभागो के अधिकारी लोग मोजूद रहेगे|