मौसम की बदली चाल,सर्द हवाओं ने ठिठुरते लोग ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहरा
कुशायता,01जनवरी(हंसराज खारोल) ग्राम कुशायता बिसुदनी और निकटवर्ती ग्राम उमेदपुरा, सुरजपुरा, कीडवा का झोपडा, गोरधा सौकिया का खेडा, पिपलाज, चिकलिया, मोटालाव सहित आसपास के सभी गांवों में बुधवार छाया धना कोहरा शीतलहर से सर्दी बढने से लोगों की बढाई मुश्किल वाहन चालकों को लाइट जलाकर भी रास्ता तय करने हो रही परेशानी |
सर्द हवाई ओर कडाके की ठंड ने आम जनजीवन किया अस्त व्यस्त सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अलाव का ले रहे सहारा कोहरा सर्दी पडने से फसलों को मिल रहा फायदा |को मौसम की बदली चाल सर्द हवाओं ने ठुकराया ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया गया है|