26 March 2025
Screenshot_2024-12-23-16-37-09-74_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

केकड़ी 23 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज ) शहर के श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में अध्ययनरत ईशुराज सिंह खंगारोत का 19 वर्ष आयु वर्ग 10 मीटर ओपन साईड राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ l

अपनी इस सफलता पर अब यह खिलाड़ी 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत राइफल शूटिंग 19 वर्ष छात्र-छात्रा प्रतियोगिता जो कि दिनांक 2 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजित की जा रही है।

इस प्रतियोगिता में राज्य दल में भाग लेने से पहले खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण दिनांक 24 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक होगा तत्पश्चात चयनित खिलाड़ीयों का पूर्व प्रशिक्षण शिविर दिनांक 26/ दिसम्बर 2024 से 30/ दिसम्बर/ 2024 तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रामपुरा रूपा, टोंक फाटक (जयपुर) में आयोजित होगा l

संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, निदेशक डॉ.अविनाश दुबे,अनिरुद्ध दुबे एवं प्रधानाचार्य,शा. शि. अभिषेक शर्मा, राजेंद्र कुमार जांगीड़, अनुराग दाधीच, मनोज कुमार वर्मा आदि ने ईशुराज सिंह खंगारोत को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और आभार व्यक्त किया।

डॉ. अविनाश दुबे ने कहा कि सरकार ने खेलों को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।भारत में केंद्र सरकार की नौकरी के खेल कोटा में रिक्तियों की कुल संख्या में 2% आरक्षण का प्रावधान है जिसे खेल कोटा के माध्यम से भरा जा सकता है। यह कोटा विभिन्न सरकारी विभागों में लागू होता है और खेलों में प्रतिनिधित्व प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page