सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए वार्ड पंचों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र

0

बघेरा 20 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) केकड़ी जिले की बघेरा ग्राम पंचायत के सभी 17 वार्ड पंचों ज्ञापन के साथ अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।ज्ञापन के अनुसार बघेरा सरपंच लाला राम जाट और व ग्राम विकास अधिकारी सतपाल चौधरी की मनमानी से परेशान होकर शुक्रवार को सभी वार्ड पांचों ने अपना इस्तीफा जिला कलक्टर श्वेता चौहान को सौंप दिया।

सामूहिक रूप से दिए गए इस्तीफे में पंचों ने बताया कि ग्राम पंचायत में नरेगा और अन्य विकास कार्यों में विगत 4 सालों से भेदभाव किया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत के चुने हुए सभी वार्ड मेम्बर अपने आत्मसम्मान की रक्षार्थ अपनी स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे रहे है।

आरोप लगाया है कि किसी भी वार्ड मेम्बर के वार्ड में किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है और सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी अपने मनमाने तरीके से कार्य कर रहे है खुद की मर्जी से करवा रहे।

विकास कार्य विगत 4 वर्षों से लेकर आज दिनांक तक ग्राम सभा व विशेष ग्राम सभा में वार्ड पंचों द्वारा दिए गए विकास कार्य के प्रस्तावों को प्राथमिकता न देकर अपने फायदे के अनुसार मनमर्जी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

विकास कार्यों का नहीं कोई लेखा जोखा

ग्राम पंचायत में निजी आय के स्रोत जैसे तालाब, नाडी,पंचायती खेत से प्राप्त आय का कोई लेखा जोखा नहीं है विकास कार्यों में बरती अनियमितता ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच द्वारा प‌ट्टों के कामों में भारी अनियमितता बरती है जिसमें भारी भ्रष्टाचार की बदबू आ रही है।

वार्ड मेम्बरों के साथ वार्ड की मूलभूत परेशानियों को दूर करने को लेकर भेदभाव किया जा रहा है और किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं होने से हम बेहद दुखी हूं।

ज्ञापन के अनुसार जिस कार्य के लिए लोगों ने हमें चुनकर ग्राम पंचायत भेजा लेकिन हमारे वार्ड में ग्राम पंचायत व वर्तमान सरकार द्वारा भी कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिससे हमारी छवि खराब हो रही है इसलिए सभी वार्ड पांचों में आरोप लगाया कि आहत होकर अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे है ।

इन्होंने किए इस्तीफे पर हस्ताक्षर

जिला कलक्टर को दिए गए सामूहिक इस्तीफे में वार्ड पंच संजू देवी, बजरंग बैरवा, जरीना बानो, सोसर देवी, गोपीलाल, सीमा देवी, मोहनलाल माली, शैतान गुर्जर, रामअवतार बलाई, भंवरलाल झारोटिया, ब्रजराज कंवर, मदन माली, गणेश कुम्हार, हर्षित योगी, आरती सैन, विमला देवी एवं प्रियंका मीणा उप सरपंच ने हस्ताक्षर किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page