सावर में अवैध नल कनेक्शनधारियों एवं बकायादारों के विरुद्ध जलदाय विभाग अब करेगा सख्त कार्यवाही
सावर 19 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) कस्बे में अवैध नल कनेक्शनधारियों एवं बकायादारों के विरुद्ध जलदाय विभाग अब सख्त कार्यवाही करेगा। विभाग द्वारा बीते लंबे समय से बकाया बिलों को नहीं भरने एवं अवैध कनेक्शन लेने वालों को नोटिस देकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी।
विभाग ने चलाया अभियान
जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि सावर में पानी के बकाया बिलों की वसूली हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा टीम गठित कर घर-घर जाकर जिन उपभोक्ताओं के पानी के बिल लंबे समय से बकाया चल रहे हैं उनको 3 दिन का नोटिस दिया जा रहा है।
विभाग करेगा आवश्यक कार्यवाही
नोटिस देने के बावजूद बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही भी की जा रही है साथ ही अवैध नल कनेक्शन लेकर पानी चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की जांच की जा रही है, जिसमें दोषियों के खिलाफ पेनल्टी लगाकर कनेक्शन रेगुलर किए जा रहे हैं अथवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है।
विभाग ने कटे कनेक्शन
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अभी तक 30 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए तथा 20अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है। जेईएन शर्मा ने बताया कि विभाग ने सावर में अब तक करीब 45 हजार रुपये की बकाया राशि वसूली कर ली है तथा शेष रही बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने बकाया बिलों को समय पर जमा कराएं तथा किसी को बिल प्राप्त नहीं हो रहा है तो कार्यालय में संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसी भी समस्या के लिए विभाग द्वारा त्वरित समाधान किया जा रहा है।
सावर के जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियता दीपक कुमार शर्मा,घीसा लाल बलाई, देवकरण मीणा,घीसा लाल माली चिरजी लाल मीणा ठेकेदार राजेश वैष्णव रमेश कहार, सावर पुलिस के दो सिपाही व हंसराज खारोल कुशायता आदि मोजूद थे|