IMG_20241215_172330

बघेरा 15 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बे में राज्य राजमार्ग 116 पर स्थित काली पहाड़ी की तलहटी में ब्रह्माणी माता का भव्य और आस्था का केंद्र रहा है।

यहां पर जन सहयोग से विकास कार्य निरंतर जारी रहते हैं, ग्रामवासी और दूसरे शहरों में यहां तक की दूसरे राज्य में निवास करने वाले भक्तगण भी हमेशा सहयोग में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं ।

इसी क्रम में रविवार 15 दिसंबर को बघेरा निवासी श्री युद्धराज सिंह जी सुपुत्र स्वर्गीय ठा.सा.श्री भँवर सिंह जी भाटी द्वारा 11151/ अक्षरे ग्यारह हजार एक सौ इक्यावन रुपए मंदिर विकासार्थ भेंट किए । श्री ब्रह्माणी माता विकास समिति द्वारा युद्धराज सिंह भाटी को माता रानी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page