सावर जागृति मंच भीलवाड़ा मंच ने ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव उम्मेदपुरा और सूरजपुरा के विद्यार्थियों को बांटी जर्सियां
कुशायता 3 दिसम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) सावर जागृति मंच भीलवाड़ा द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 5 वी 2024 के छात्र छात्रों को सर्दी से बचने के लिए जर्सी वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 3 दिसम्बर मंगलवार को ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव उम्मेदपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उम्मेदपुरा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा के प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचने के लिए बालकों को जर्सी वितरण का कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय उम्मेदपुरा में प्रातः 11-15 बजे आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर जर्सी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई|
जर्सी वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच संरक्षक जयनारायण बंग ने की , जर्सी वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि मंच अध्यक्ष कैलाश चन्द्र तिवारी एवं जर्सी वितरण कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि रूप में ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच पति शिवराज खारोल, ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी उप प्रधानाचार्य पी, ई, ई, ओ, महावीर प्रसाद मीणा , राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल व्याख्याता ओम प्रकाश मीणा , मंच सचिव रूप चन्द पहाड़िया , सीताराम वैष्णव गगन सेन , सुरेश राव एवं चन्द्र प्रकाश अमर वाल थे । ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव उम्मेदपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उम्मेदपुरा स्कूल संस्थाप्रधान देवराज गुर्जर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा स्कूल के संस्थाप्रधान हरलाल गुर्जर , राम स्वरूप कुमावत , खुशराज मीणा उपस्थित रहे।
दोनों विद्यालय के 61 बालकों को जर्सियां एवं फल वितरण किये गये और दोनों विद्यालयों को 5-5 दरी पट्टियां वितरित की गयी। जर्सी वितरण कार्यक्रम में राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल के उप प्रधानाचार्य एवं पी, ई,ई, ओ,महावीर प्रसाद मीणा व्याख्याता ओम प्रकाश मीणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय उम्मेदपुरा के प्रधानाध्यापक देवराज गुर्जर अध्यापक खुशीराम मीना राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरजपुरा स्कूल के प्रधानाध्यापक हरलाल गुर्जर अध्यापक रामस्वरूप कुमावत कृष्ण गोपाल गुर्जर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनेडिया आसाराम गुर्जर उमेदपुरा निवासी हंसराज खारोल कुशायता पत्रकार आदि मोजूद थे|