बघेरा की बेटी कनिष्क कंवर भाटी की राष्ट्रीय स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता में शानदार उपलब्धि पर ब्रह्माणी माता विकास समिति ने किया सम्मान
बघेरा 27 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) धार्मिक नगरी बघेरा की बेटी कनिष्क कंवर भाटी ने 68 वे राष्ट्रीय स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता राजकोट गुजरात में आयोजित 17 वर्ष छात्रा वर्ग में 200 मी इंडिविजुअल मेडले (IM)एवं 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया है।
कनिष्का कँवर भाटी की इस उपलब्धि पर श्री ब्रह्माणी माता विकास समिति परिवार द्वारा गांव की इस होनहार बेटी का सम्मान किया। इस मौके पर ब्रह्माणी माता समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी जोधा द्वारा मुंह मीठा करवा कर बधाई दी साथ ही ब्रह्माणी माता विकास समिति के सदस्यों द्वारा कनिष्का कंवर को माता रानी की तस्वीर भेंट की।