गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव गोपालपुरा मे ग्रेवल सडक एवं पुलिया निर्माण कार्य का सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने किया औचक निरीक्षण
कुशायता,22 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टलमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चल नरेगा कार्य शुकवार को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव गोपालपुरा में रमेश मीणा के मकान से सगस जी महाराज के स्थान तक ग्रेवल सड़क एवं पुलिया निर्माण का सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने शुकवार को रमेश मीणा के मकान से सगस जी महाराज के स्थान तक ग्रेवल सड़क एवं पुलिया निर्माण पर 2 बजकर40 मिनिट पर पहुंचकर चल रही नरेगा कार्य का रमेश मीणा के मकान के सगस जी महाराज के स्थान की ओर ग्रेवल सड़क एवं पुलिया निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया है| सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा
ने निरीक्षण के दोरान रमेश मीणा के मकान से सगस जी महाराज के स्थान की ओर ग्रेवल सड़क पुलिया निर्माण कार्य नरेगा कार्य मे 90 मेंसे 42नरेगा श्रमिक मोके पाया गया है | | ओर मोके पर मेडिकल किट छाया पानी आदि मोजूद थी| ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा , सावर पंचायत समिति के नरेगा के जेटीए पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा, सोहन मीणा,नरेगा मेट ओमप्रकाश मीणा रवि वैष्णव आदि मोजूद थे|