अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया अन्नपूर्णा रसोई ग्रामीण एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण
केकड़ी ,22 नवंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिशा निर्देशों के तहत शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने तहसील बघेरा क्षेत्र में संचालित श्री अन्नापूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम में स्थित अन्नपूर्णा रसोई का पूर्ण निरीक्षण किया गया। खाने की गुणवत्ता को जानने के लिए स्वयं एडीएम ने पर्ची कटाकर भोजन किया एवं मौके पर आमजन से बातचीत कर रसोई में मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने संचालक को आमजन को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की मंशा है कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसके लिए सरकार के द्वारा श्री अन्नपूर्णा रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसमें आमजन को 8 रुपए में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन बैठाकर उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में रसोई की सामान्य साफ सफाई व्यवस्था, टोकन काटने के लिए मशीन, पीने की व्यवस्था, हाथ धोने के लिए वॉश बेसिन आदि व्यवस्थाओं को सुधारने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि क्षेत्र में सर्दी बढ़ रही है। सर्दी बढ़ने के कारण श्री अन्नपूर्णा रसोई के संचालक को निर्देशित किया गया कि गर्म पौष्टिक भोजन एवं बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। ताकि श्री अन्नपूर्णा रसोई में भोजन के लिए आने वाले आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने तहसील बघेरा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा कक्ष में जाकर छात्राओं से सवाल जवाब कर उनके शैक्षिक स्तर की जांच की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति पंजिका, मिड डे मील तथा कंप्यूटर लैब इत्यादि व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने मिड-डे मील के तहत भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने तथा विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।