चेक अनादरण के मामले में मिनाय थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार।
केकड़ी 5 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) जिले अंतर्गत मिनाय थाना पुलिस ने चेक अनादरण के मामले में पिछले 5 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि एसीजेएम न्यायालय केकड़ी संख्या 02 ने चेक अनादरण के मामले में वांछित रैण थाना मिनाय निवासी महावीर बैरवा को गिरफ्तार किया गया है।