राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम जिला अजमेर केकड़ी का संयुक्त अधिवेशन सूचना केंद्र अजमेर में कल आयोजित
केकड़ी 24 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम जिला अजमेर केकड़ी का संयुक्त अधिवेशन सूचना केंद्र अजमेर में आयोजित किया जा रहा है| जिला अध्यक्ष हंसराज लोधा के नेतृत्व में कल सुबह केकड़ी से 8:30 बजे पंचायत समिति कार्यालय केकड़ी से प्रस्थान किया जाएगा|
कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि सम्मेलन में केकड़ी से भाग लेने वाले शिक्षकों हेतु आने-जाने का किराया भोजन चाय नाश्ते की व्यवस्था हर वर्ष की भांति केकड़ी से निशुल्क रखी गई है ।
नवगठित जिला केकड़ी की उपशाखाएं सरवाड़ केकड़ी अराइ भिनाई टोडारायसिंह सावर कादेड़ा से सैकड़ो शिक्षक महानुभाव सम्मेलन में भाग लेंगे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गोड एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने तैयारी का जायजा लेकर सम्मेलन को व्यवस्थाओं को माकूल इंतजाम प्रदान करने के प्रयास किए हैं प्रदेश संगठन मंत्री रामलाल शर्मा ने विभिन्न शिक्षकों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु निवेदन कर प्रेरित किया है|