आवश्यक रखरखाव के चलते गुरुवार को शहर के कई इलाकों में होगी चार घंटे की बिजली कटौती
केकड़ी 23 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल ) 11 के वी. उद्योग फीडर पर आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा, सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि यह कार्य 24 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 7:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक चलेगा, जिससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्रों में मास्टर कॉलोनी, संतोष नगर, कृष्णा विहार, रघु कॉलोनी, सुखशांति नगर, गोपालपुरा, कल्याण कॉलोनी, शास्त्री नगर, जगदीश कॉलोनी, हरिऑम कॉलोनी, प्रकाश कॉलोनी, माणक नगर, जोशी कॉलोनी, न्यू कृष्णा नगर, वृदावन नगर, विवेक नगर, गोकुल नगर, कृष्णा नगर, पाश्वनाथ कॉलोनी, प्रशासनिक कॉलोनी, अशोक नगर, शिव कॉलोनी, रतन नगर, अजमेर रोड़ PHED पम्प हाउस इत्यादि क्षेत्र शामिल है।
