बिसुदनी,सुरजपुरा,गोरधा,सोकिया का खेडा तक सडको से बिलायती बबूल हटाने के नाम पर केवल खानापूर्ति

कुशायता,22 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती बिसुदनी,सुरजपुरा, कीडवा का झोपडा, गोरधा, सोकिया का खेडा सडक के दोनों किनारे बिलायती बबूल हटाने के नाम पर केवल खानापूर्ति करने से ग्रामीणों में भारी रोष है|
ग्रामीणों ने बताया सार्वजनिक निर्माण विभाग के बालाजी दयालपुरा इन्फा प्राइवेट लिमिटेड अजमेर के ठेकेदार के सुपर वाइजर जाकिर द्वारा मंगलवार को सुरजपुरा कीडवा का झोपडा, गोरधा सोकिया का खेडा तक सडक के दोनों किनारे से बिलायती बबूल हटाने के नाम पर केवल ठेकेदार द्वारा बिलायती बबूलो को नीचे धकेल दिया जो कुछ दिनों बाद वापस सडको के खड़े हो जाएगे|
