गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पर चना के बीज का वितरण शुरू

,कुशायता,22 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल की रिपोर्ट) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पर मंगलवार को किसानों को चना के बीज का वितरण किया गया है|
कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर सरपंच पपिता देवी मीणा के सानिध्य में चना के बीज का वितरण किया गया है| इस मौके पर ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के पुर्व सरपंच जगदीश प्रसाद खाती, मानसिह मीणा, रंगलाल मीणा आदि मोजूद थे|
