केकड़ी में राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक हुआ भव्य शुभारंभ
केकड़ी 04 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह पटेल मैदान में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 50 जिलों की 108 टीमें भाग ले रही हैं।समारोह के मुख्य अतिथि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता 10 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें राज्यभर की टीमें अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी।इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा और शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक साहिब सिंह भी उपस्थित रहे।