केकड़ी क्षेत्र के देवगांव, कणोंज में पुरा-अभिलेखों का सर्वेक्षण
बघेरा 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज ) क्षेत्र के पुरा-अभिलेखों का सर्वेक्षणकेकड़ी क्षेत्र के देवगांव, कणोंज में स्थित प्राचीन, ऐतिहासिक शिलालेख का अध्ययन पुरातत्व विभाग की लखनऊ शाखा की टीम ने किया | भारतीय पुरातत्व विभाग के उप अधीक्षक डॉ. आलोक रंजन तिवारी एवं दल सदस्य कमलेश कुमार ने ग्राम के प्राचीन शिव मन्दिर, छतरी आदि स्थानों से शिलालेखों की छाप ली।
इस दौरान श्री बृजकिशोर शर्मा, पुष्पा शर्मा, मुकेश कुमार, श्योजी धाकड़, रामावतार धाकड़, राहुल चौहान, मनोज नागर आदि ने टीम को सहयोग प्रदान किया ।देवगांव का महत्त्व-स्थानीय निवासियों के अनुसार गौड़ों से लोहा लेकर ठाकुर श्री नाहरसिंह जी ने अक्षय तृतीय को देवगांव की स्थापना की थी । श्रीमती पुष्पा शर्मा के अनुसार शिलालेख एक मूक साधन है फिर भी इतिहास के निर्माण के मूलाधार है । केकड़ी क्षेत्र पुरा-वैभव से सम्पन्न क्षेत्र है। इतिहास के शोधार्थियों के लिए क्षेत्र में अनेक अवसर है जो नवीन तथ्यों एवं जानकारी में सहयोगी सिद्ध हो सकते है ।