स्वच्छता पखवाड़े अभियान के अंतर्गत ग्राम गोरधा स्कूल के छात्र छात्राओं ने मन्दिर परिसर में सफाई कार्य का किया शुभारंभ

कुशायता, 01 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) निकटवर्ती ग्राम गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अभियान के अंतर्गत कक्षा 11 वीं के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को बस स्टैंड बालाजी मंदिर परिसर में सफाई कार्य का शुभारंभ किया |
विद्यालय गोरधा स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्कर राज ने बताया कि स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता में भागीदारी निभाने की आमजन से अपील की गई है| दुकानदारों एवं राजगीरों को सूखा हुआ गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित करके कचरा संग्रहण करने वाले व्यक्तियों को सौंपने का आग्रह किया गया|जिससे स्वच्छता रहे और बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके |
गोरधा स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्कर राज, सुमीत कुमार बलाई,हंसराज मीणा चेतन रेगर घीसालाल मीणा,मुकेश कुमार जागीड, सीताराम कुमावत,बजरंग लाल कहार, बनवारी गुजर,हजारी मीणा,हीरालाल मीणा, शारीरिक शिक्षक रवि हेमराज तेली नरेश कुमावत,गोपाल मीणा,पत्रकार हंसराज खारोल कुशायता पत्रकार, बाला जी महाराज के पुजारी रघुवीर वैष्णव आदि मोजूद थे|