केकड़ी जिला बचाओ समिति का आंदोलन तेज, धरना पांचवे दिन भी रहा जारी
केकड़ी 30 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) केकड़ी जिला बचाओ समिति के तत्वावधान में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। समिति के संयोजक राम अवतार सिखवाल और अध्यक्ष रणजीत सिंह केशावत ने बताया कि इस धरने में केकड़ी जिले के विभिन्न गांवों से सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की है।
आज कालबेलिया समाज के सैकड़ों लोग भी धरना स्थल पर पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर केकड़ी जिले को यथावत रखने की मांग की। क्षेत्र के लोगों में सरकार के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार की ओर से केकड़ी जिले को बनाए रखने का ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने जल्द ही उग्र आंदोलन की भी संभावना जताई है।
धरने में प्रमुख रूप से राम अवतार सिखवाल, रणजीत सिंह केशावत, तहसील अध्यक्ष नंदलाल गुर्जर, शंकर लाल जाखड़, नूर मोहम्मद, अब्दुल जब्बार खान, रामचंद्र मीणा, सुखलाल बैरवा, मुंशीनाथ कालबेलिया, शिवराज सिंह, सूरजकरण रेगर, सुनिता देवी, मैना देवी और गुड्डी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।