केकड़ी ब्लॉक के सकल जैन समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ आयोजित
केकड़ी 22 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) हम होंगे कामयाब एक दिन, मन मे है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन” उगते हुए सूरज को सभी प्रणाम करते है,प्रतिभावान छात्र छात्राएँ भी समाज के उगते हुए सूरज है ।प्रतिभावान छात्र छात्राओं को अपने प्रवचन में बताया कि आज आपकी पहचान अपने माता पिता से है पर भविष्य में आप ऐसा करो कि आपके माता पिता को आपके नाम से पहचाना जाए । मुनि अनुपन सागर महाराज ने प्रतिभा सम्मान समारोह में आदिनाथ मन्दिर में अपने प्रवचन के दौरान कहे ।उन्होंने कहा कि समाज की प्रतिभा को तब तक आगे बढ़ते रहना है जब तक आपको अपनी मंजिल नहीं मिल जाये ।भविष्य में उच्च पदों पर आसीन होकर समाज व राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए ।
जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी एवं इक्विटास बैंक के संयुक्त तत्वावधान में केकड़ी ब्लॉक के सकल जैन समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन संत शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी के मंगल आशीर्वाद एवं पूज्य मुनि अनुपम सागर महाराज एवं मुनि यतीन्द्र सागर महाराज के मंगल पावन सानिध्य किया गया ।ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा के मुख्य आतिथ्य व समाज के अध्यक्ष गण महावीर प्रसाद जैन,शांति लाल जैन,ओम प्रकाश जैन, भंवर लाल बज चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल व इक्विटास बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार परमार व प्रबंधक प्रवेश कुमार जैन मय स्टाफ की उपस्थिति में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में समारोह आयोजित किया गया ।
अध्यक्ष कमलेश जैन ने बताया कि समाज के इस सत्र में चयनित 2 डॉक्टर,4 इंजीनियर,4 सी ए, राजकीय सेवा में चयनित 8, दसवीं व बारहवीं में जिले में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले कुल 80 छात्र छात्राओं का तिलक माल्यार्पण से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट बेग प्रदान किया गया ।कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।शिक्षाविद के सी जैन व अशोक सिंघल ने भी अपने संबोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।चंद्रकला जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विनोद जैन ने किया ।