68वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 230 प्रतिभागी ने लगाया निशाना
केकड़ी 18 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) श्री मिश्री लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के संयोजन में दिनांक 18 सितम्बर 2024 को 68वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2024 का 14 वर्षीय छात्र-छात्रा इंडियन राउंड 30 मीटर में 99 छात्रा और 131 छात्रों ने भाग लिया जिसमें सभी प्रतिभागी अपना अपना लक्ष्य निर्धारित कर टारगेट लगाकर स्थान सुरक्षित किया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल दिनेश कुमार गुर्जर बीकानेर, संगीता सहारण अलवर, सूर्यप्रकाश अहारी उदयपुर, दीपक रांकावत जैसलमेर, दिनेश जुंझ नागौर, सुधीर कुमार नागौर, मुकेश दामोर बांसवाड़ा, मिथलेश सिंह जालौर, रेखा राजावत अजमेर, वीरेंद्र प्रताप सिंह केकड़ी, केदारमल चौधरी प्रतापगढ़, दिलशाद अहमद बूंदी, राजकुमार आचार्य आदि ने पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए निर्णय के द्वारा परिणाम दिए तथा सभी कार्मिक अपने निष्ठा और ईमानदारी से प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया।