जैन मंदिर में श्री1008 श्री आदिनाथ भगवान का अभिषेक,शांतिधारा पूजा पाठ एवं दस लक्षण विधान की पूजा
कुशायता, 17 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के जैन मोहल्ला मे मंगलवार को गोरधा जैन समाज द्वारा जैन मंदिर में श्री1008श्री आदिनाथ भगवान का अभिषेक शांतिधारा पूजा पाठ एवं दस लक्षण विधान की पूजा कि श्रीजी की शोभायात्रा गांव की विभिन्न गलियों से होते हुए वापिस मंदिरजी में विराजमान किया और श्री जी का कलसाअभिषेक किया जिसमे पिपलाज ,तसवारिया के भी जैन समाज ने भाग लिया है|
बजरंग जैन, कुलदीप जैन पिपलाज सह परिवार एवं अशोक जैन संजय जेन तसवारिया सह परिवार गोरधा के निवासी श्याम सुंदर जैन, तिलोक जेन, केलाश चन्द जेन राधेश्याम जेन पवन कुमारजेन , शंकर जेन बालकृष्ण जेन मुकेश कुमार जेन शाति लाल जेन, एवं समस्त जेन समाज गोरधा के आदि मोजूद थे|