घटियाली गांव में एकादशी पर्व पर ठाकुर जी को करवाया जलविहार

सावर 14 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/कार्तिक शर्मा) निकटवर्ती ग्राम घटियाली में जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर ठाकुर जी का कराया जल विहार करवाया गया इससे पूर्व मंदिरों से ग्राम के प्रमुख मंदिरों से रेवाड़ियां का नगर भ्रमण करवाया गया, रेवाड़ी रघुनाथ जी के मंदिर से निकली रेवाड़ी श्री चारभुजा नाथ मंदिर, के वहां पहुंची, सीताराम जी मंदिर, निरंजन नाथ मंदिर, महादेव जी का मंदिर, वह रामदेव जी का बेवाण, निकला गांव के बड़े तालाब में स्नान करवाया,।

इस मौके पर सैकड़ो भक्तजन उपस्थित रहे, जगह-जगह आरती हुई अनेक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और जगह-जगह भव्य पुष्प वर्षा हुई। भक्तो ने नाचते गाते आनंद लिया।