भाजपा बावन माता ग्रामीण मण्डल सावर की सदस्यता अभियान की तैयारीयो को लेकर मीटिंग सम्पन्न हुई

सावर/कुशायता 25 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) सावर के निकटवर्ती गांव कुशायता में रविवार को भाजपा बावन माता ग्रामीण मण्डल सावर की सदस्यता अभियान की तैयारीयो को लेकर रोबिन बना के फार्म हाउस देवली रोड सावर पर उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मालावत की अध्यक्षता में मीटिंग सम्पन्न हुई।
इस मीटिंग में मुख्य अतिथि सदस्यता अभियान की प्रभारी श्रीमती रिंकू कंवर राठौड़ ने बैठक मे प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया व अभियान अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक में जिला अल्पसंख्यक महिला मोर्चा महामंत्री मोहसिना बानो जिला एस, टी,मोर्चा महामंत्री पर्वत राज मीणा , जिला आईटी सेल सह सहयोजक सूरज कुमार वैष्णव,मण्डल के सदस्यता अभियान के संयोजक सुगनचंद जैन सह संयोजक बलवीर सिंह राठौड़ मण्डल महामंत्री राकेश कुमार हावा मण्डल कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द वैष्णव मण्डल के युवा मोर्चा अध्यक्ष मनजीत सिंह शक्तावत मण्डल के किसान मोर्चा अध्यक्ष मनोज कहार मण्डल के ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रामप्रसाद कुमावत मण्डल के एस टी मोर्चा अध्यक्ष रामनिवास मीणा शक्ति केन्द्र संयोजक सुरेश चौधरी मण्डल मोर्चा के महामंत्री हर्षित कुमावत सुरेंद्र मीणा, ओबीसी महामंत्री चिरंजी लाल कहार बूथ अध्यक्ष मुकेश चौधरी नरेंद्र सिंह सोलंकी मुकेश जांगिड़ मनोहर माली व अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक भाग लिया गया है।