कृषि पर्यवेक्षक, ए एन एम और विद्यार्थी होंगे सावर उपखण्ड स्तर पर सम्मानित
कुशायता, 14 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र कुशायता के ए,एन,एम ,अनुराधा,ग्राम पंचायत कुशायता के गांव बिसुदनी निवासी धनंजय धोबी जिन्होंने वरिष्ठ उपाध्याय में प्रथम स्थान 95:60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
ग्राम पंचायत पिपलाज के राजकीय आयुर्वेदिक ओषधालय में कार्यरत कंपाउंडर राजेश कुमार शेट्टी 15 अगस्त को सावर उपखण्ड पर उपखंड अधिकारी,सावर तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, विकास अधिकारी माता दीन मीणा के हाथों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।