प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ली बैठक,बजट घोषणा से संबंधित कार्यो की समीक्षा,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा -निर्देश
केकड़ी, 7 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिले के प्रभारी सचिव एवं श्रम कारखाना ,बॉयलर एवं ईएसआई विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ पृथ्वी ने बुधवार को बजट घोषणा के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में समीक्षा बैठक ली। बजट घोषणाओं के अन्तर्गत जिले के लिए प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिए और अनवरत इनकी प्रगति की मोनिटरिंग करते हुए इनकी पूर्णता बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने को निर्देशित किया ।
उन्होंने बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि इनसे संबंधित सभी कार्यों के प्रति सजग एवं तत्पर रहते हुए कार्य संपादन करें और इन कार्यों को बेहतर स्वरूप में सामने लाएं। प्रभारी सचिव ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आगामी समीक्षा बैठकों में अच्छी उपलब्धि सामने आनी चाहिए। प्रभारी सचिव डॉ पृथ्वी ने बजट घोषणा के तहत जिले में अब तक संपादित की गई गतिविधियों की विस्तार से जानकारी लेते हुए इनकी विभागवार एवं प्रवृत्तिवार समीक्षा की और इनमें तेजी लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ये सभी कार्य निर्धारित गाईड लाईन की पूरी-पूरी पालना करते हुए आरंभ कराएं। उन्होंने कहा कि जिन बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन की आवश्यकता है उनके लिए सभी संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी भूमि आवंटित कराकर घोषणा को मूर्त रूप देने का कार्य शीघ्रता से करें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं और विभागीय उपलब्धि का स्पष्ट ब्यौरा प्रस्तुत करें। उन्होने यह भी कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर तत्काल अवगत कराएं ताकि इनका शीघ्र निराकरण कर कार्यों को गति दी जा सके। प्रभारी सचिव ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे पारस्परिक समन्वय के साथ काम करते हुए गुणवत्ताजनक और लोकोपयोगी कार्यों का सुनहरा स्वरूप दर्शाने में समर्पित भाव से आगे आएं और प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यों का आदर्श स्थापित करें।
बैठक में जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।