कुशायता में बुधवार को एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का होगा आयोजन
कुशायता ,6 अगस्त (,केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम में बुधवार को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान को लेकर हरियाली राजस्थान योजना के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
लक्ष्य प्रतिदिन 50 का है। जिसकी तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा चलाई जा रहे मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान को लेकर हरियाली राजस्थान योजना के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
ग्राम पंचायत कुशायता के सरपंच रसाल देवी खारोल ,प्रभारी सहप्रभारी ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा गणित सहायक रामदेव भील बीएमसी बृजेंद्र मालावत, नरेगा के मेट राजा राम मुकेश धोबी,देवेंद्र शर्मा बृजमोहन माली, सीताराम पहलाद गुजर कैलाश गुजर सत्यनारायण गुर्जर राम प्रसाद कुमावत, प्रेम राज मीणा हेमराज खारोल आदि मौजूद रहेंगे।
ड्रोन द्वारा सर्वे करवाया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोरधा ,पिपलाज,सदारा, आमली,मेहरूकला, गुलगांव, आलोली,सदारी, चितिवास, बाजटा, नापाखेडा, घटियाली,सहित आसपास के सभी ग्राम पंचायतो मे 7 अगस्त बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।जिसकी तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है।ड्रोन द्वारा सर्वे का भी कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।
जॉन नंबर 1 में 9 बजे ग्राम पंचायत बाढ का झोपडा, 9:30 बजे नापाखेडा,9:45 बजे घटियाली,10 बजे कालेडा कंवर जी,10:30 बजे बाजटा.11:00 बजे टाकावास,11:30 धून्धरी जॉन नंबर 2 9:00 बजे गोरधा 9:30 बजे पिपलाज10:00 बजे आमली,10:30 मेहरूकला,11:00 कुशायता,11:30 चितिवास, जॉन नंबर 3 9:00 बजे भाण्डावास,11:00 बजे पारा। जॉन नंबर 4 9:00 बजे मीणोका नया गांव 9:30 बजे गुलगांव10:00 बजे सदारा10:30 आलोली,11:00 बजे सदारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ड्रोन द्वारा सर्वे करवाया जाएगा। जिसकी तैयारी जोर-शोर के साथ चल रही है।