मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का सोमवार को केकड़ी आगमन, तैयारिया जोरो पर

केकड़ी ,21 जुलाई(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा 22 जुलाई ,सोमवार को केकड़ी आएंगे। श्री शर्मा दोपहर एक बजे राजकीय पीजी कॉलेज ग्राउंड केकड़ी पहुंचेंगे और 1.15 पर कृषि मंडी प्रांगण में आएंगे। वे दोपहर 1: 15 बजे से 3 बजे तक कृषि उपज मंडी प्रांगण में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में केकड़ी जिले को आवंटित बजट के संबंध में धन्यवाद सम्मेलन में भाग लेंगे एवं रक्तदान शिविर का अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपराह्न 3:15 बजे राजकीय पीजी कॉलेज ग्राउंड हेलीपैड से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।