राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा पर मासिक बैठक का हुआ आयोजन

कुशायता 29 जून केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को डॉ तनुप्रिया सैनी की अध्यक्षता को मासिक बैठक का आयोजन किया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप जारोटिया ने बताया कि शनिवार को बैठक मे आयुष्मान कार्ड वितरण, डायरिया रोकथाम एवं जनसंख्या पखवाड़ा तथा सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं टीकाकरण ,आयुष्मान आईडी कार्ड बनाना, ई केवाईसी , संचारी एवं गैर संचारी रोग तथा मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू ,चिकनगुनिया रोग आदि के मुद्दों पर समीक्षा की गई
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बीमारियों के बचाव एवं रोकथाम के उपाय के लिए घरों के आसपास पानी एकत्रित (जमा)नहीं होने दें तथा पानी से भरे हुए गड्ढों को मिट्टी से भरे पानी का निष्कासन करें और आसपास साफ सफाई रखें, हर रविवार को कूड़े कबाड़ फ्रिज कूलर आदि का पानी बदले तथा पानी इकट्ठा ना होने दे तथा निदान हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर परामर्श लेने प्रेरित करें।

आगामी रविवार को पल्स पोलियो अभियान के बारे में विस्तार से समझाया बैठक में शामिल सीएचओ प्रदीप कुमार झारोटिया, ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षैत्र के गांव बिसुन्दनी के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र बिसुदनी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोनू कुमार धोबी, निशा राठौर, पूजा खटीक एएनएम लीला मीणा गोरधा, अनुराधा पंवार कुशायता, ज्योति दमानी गोपालपुरा एवं सावरी देवी खारोल ,संतरा कहार आशा पाराशर विमल लोहार सुनीता गुर्जर उर्मिला मीणा मंजू देवी जैन मंजू देवी बलाई सुमित्रा भील राजकीय के उप स्वास्थ्य केंद्र बिसुदनी,आशा सहयोगिनी उपस्थित रही है।