जिला कलेक्टर का प्रगतिशील किसान के खेत का दौरा

केकड़ी ,28 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा शुक्रवार को सावड़ ग्राम के प्रगतिशील किसान श्री मदन लाल रेडिया के खेत का दौरा किया गया। इस दौरे के दौरान बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्याज हाउस, सोलर सिस्टम, बाग प्रबंधन और ड्रिप लाइन का निरीक्षण किया गया।

कृषक श्री मदन लाल रेडिया ने इन योजनाओं से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार ड्रिप लाइन से जल संरक्षण, जैविक खेती, फसल चक्र परिवर्तन और सूक्ष्म सिंचाई की जा रही है।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने प्रगतिशील किसान को बागवानी विभाग की योजनाओं को उत्कृष्ट तरीके से अपनाने पर जोर दिया ताकि पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए नए बागों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने अन्य किसानों को भी इन योजनाओं से लाभान्वित होने और जल संरक्षण की तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कृषि अधिकारी बागवानी श्री रामजीवन मीना ने किसान को बाग प्रबंधन में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। कृषि पर्यवेक्षक बागवानी सुनीता चौधरी और अन्य किसान भी उपस्थित रहे।