ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.गोरधा पर खरीफ फसल की बुवाई के लिए डी.ए.पी खाद के वितरण की हुई शुरुआत

कुशायता 25 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में मंगलवार को खरीफ फसल बुवाई के लिए डीएपी खाद का वितरण की हुई शुरुआत।
गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति के सहायक व्यवस्थापक हरिसिंह मीणा ने बताया है कि मंगलवार को खरीफ फसल बुवाई के लिए पोश मशीन के द्वारा फिंगर लगाकर रेट 1250 रूपये कि दर पर खरीफ फसल कि बुवाई कि लिए डी.ए.पी व एन पी के खाद का वितरण किया जा रहा है।
इसकी शुभारंभ ग्राम सेवा सहकारी समिति गोरधा के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा के हाथों द्वारा डीएपी खाद का वितरण किया गया। ग्राम सेवा सहकारी समिति गोरधा के व्यवस्थापक विष्णु कुमार जांगिड़, कृष्ण गोपाल लोहार ,सहायक व्यवस्थापक हरिसिंह मीणा चेतनकुमार बलाई, ईश्वर सिंह मीणा बजरंग मीणा बाबूलाल मीणा बजरंग हरलाल बलाई परमेश्वर मीणा बाबूलाल मीणा विशाल कुमार मीणा आदि मौजूद थे।