स्वर्गीय श्रीमती विमला देवी चौधरी के 44वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
9929554468
कुशायता 18 जून( केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के राजोला तालाब की पाल पर शिव मन्दिर के स्थान पर मंगलवार को शाम को स्वर्गीय श्रीमती विमला देवी चौधरी धर्मपत्नी एंव दैनिक नवज्योति के संस्थापक स्वर्गीय कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी स्वतंत्रता सेनानी की 44 वीं पुण्यतिथि पर भावभींनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल थी ।
राजोला तालाब की पाल वृक्षारोपण किया गया। और सरकारी अस्पतालों में मरीज को फल का वितरण किया गया और गायों को कर डाला गया निधन परिवारों को भोजन करवाया गया।
ग्राम पंचायत कुशायता के सरपंच रसाल देवी खारोल रविंद्र सिंह शक्तावत बिसुदनी गढ वाले वार्ड पंच मुकेश कुमार धोबी बुध सिंह शक्तावत दिलीप सिंह शक्तावत हरदेव नायक हेमराज सिंह शक्तावत पप्पू रेगर शरण कुमार रेगर संतोष कुमार धोबी ओमप्रकाश मीणा रवि वैष्णव वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव मानसिंह मीणा, सरपच गोरधा पपिता देवी मीणा,सोहन मीणा, वार्ड पंच सुरेश कुमार मेघवंशी महावीर मीणा भेरूलाल बेरवा लालाराम बेरवा रामकिशन बेरवा राधेश्याम खाती प्रेमराज गुर्जर आसाराम गुर्जर देवीकिशन गुर्जर रणजीत कुमावत सत्यनारायण गुर्जर सरपंच पति शिवराज खारोल ,कालू राम खारोल ,सोजीनाथ योगी, भागचंद मीणा सूरज करण बेरवा दशरथ खारोल जगदीश खारोल पूर्व वार्ड पंच दिलीप सिंह शक्तावत रामदेव गुर्जर गोपाल कहार ,रमेश कहार ,रमेश सेन,भवानाराम मीणा, हीरालाल मीणा मिश्रीलाल मीणा पूर्व वार्ड पंच भंवरलाल मीणा रामप्रसाद मेघवंशी गणराज मेघवंशी दैनिक नवज्योति के संवाददाता हंसराज खारोल कुशायता आदि मोजूद थे।