हज यात्रा पर जाने से पूर्व मोहम्मद रज्जाक व परवीन बानो का हुआ अभिनन्दन
बान्दनवाड़ा 14 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) नसीराबाद के रज्जाक अहमद व उनकी धर्मपत्नी परवीन बानो को मुस्लिम समाज के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना की यात्रा पर जाने से पूर्व कस्बे के मुस्लिम समाज के पूर्व सदर अब्दुल समद लौहार के घर पर उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अभिनन्दन किया गया।
कस्बे के समाजसेवी जाकिर हुसैन ने बताया कि उनके रिश्तेदार नसीराबाद गाँधी चौंक निवासी मोहम्मद रज्जाक व उनकी धर्मपत्नी परवीन बानो दिनांक 21 मई को मुस्लिम समाज के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना की यात्रा पर जा रहे हैं।बड़े नसीब वाले होते है वो लोग जिन्हें वो अपने दर पर बुलाता है।
इस मौक़े पर अगवान परिवार के अब्दुल समद लौहार ने ख़ुशी जाहिर करते हुए मोहम्मद रज्जाक अहमद व उनकी धर्मपत्नी परवीन बानो का माल्यार्पण करते हुए साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया तथा मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई व शुभकामनायें दी।
इस मोके पर आयोजित अभिनन्दन समारोह में कस्बे के एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा व दीपक सैन को विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था जिन्होंने भी हज यात्रा पर जाने वाले दम्पति का अभिनन्दन किया।
मोहम्मद रज्जाक अहमद ने कहा कि उन्हें मुस्लिम समाज के पवित्र तीर्थ स्थल पर जाने का सौभाग्य मिल रहा है वो खुदा से देश में अमन,चैन व खुशहाली बनी रहने के लिए इबादत करेंगे तथा देशवासियों में आपसे में भाईचारे की बढ़ोत्तरी हो और हमारा देश हिंदुस्तान विश्व गुरु बने उनके द्वारा यही दुआ की जाएगी।
वहीं स्वागत अभिनन्दन के दौरान मोहम्मद हुसैन,जाकिर हुसैन,अनवर,हुसैन,मोहम्मद रज्जाक मोहम्मद फरियाद, अमान हुसैन, अरमान हुसैन,आसिफ अनस,फैजान, रिजवान अनस हसनैन अहान सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।