नेत्र चिकित्सा शिविर के साथ फिजियोथेरेपी शिविर का भी होगा आयोजन

0

केकड़ी 21 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) सामाजिक सरोकार के लिए जाना जाने वाला शहर केकड़ी में स्व.ललिता देवी एवम स्व. ताराचंद जैन की पुण्य स्मृति में टीकम चंद जैन, लायन हेमराज जैन व मित्तल परिवार द्वारा रविवार 28 अप्रेल 2024 को लायंस भवन पोकी नाड़ी जयपुर रोड केकड़ी में ऑपरेशन कैंप का आयोजित होगा।

इस जगह होगा शिविर : प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि यह निशुल्क शिविर मित्तल परिवार केकड़ी द्वारा प्रातः 10बजे से 3:00 बजे तक लायंस भवन पोकी नाड़ी जयपुर रोड केकड़ी पर होगा।

लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन अरविंद नाहटा ने बताया कि आयोजित शिविर में 28 अप्रैल को भर्ती होने वाले मरीजों को कोटा ले जाकर 29 अप्रैल को लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन कराया जाएगा ।

निशुल्क होगी व्यवस्थाएं: सर्विस प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि मरीज को लाने ले जाने भोजन आवास व्यवस्थाएं निशुल्क होगी ।

फिजियोथैरेपी शिविर का भी होगा आयोजन: भरत माहेश्वरी के अनुसार नेत्र चिकित्सा शिविर इस के साथ साथ प्रात 10:00 बजे से 3:00 तक निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर भी आयोजित होगा जिसमे नसों के दर्द,कमर दर्द और घुटने का दर्द का इलाज भी किया जाएगा ।

सचिव अनिल बंसल ने बताया कि डॉक्टर सुमन टांक जयपुर द्वारा स्वस्थ रहने का एवं गुणवत्ता युक्त पोषाहार का परामर्श दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page