नेशनल के ऑफिसर रूपचंदानी के पिताजी डॉ.किशन चंद की श्रद्धांजलि सभा में सेकड़ों श्रद्धालुओं ने दी श्रद्धांजलि शहर के जाने
कोटा 08 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा) नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी के डिवीजनल मैनेजर महेश रूपचंदानी के पिताजी जो कि कोटा शहर के जाने माने चिकित्सक रहे हैं।डॉ.किशन चंद रूपचंदानी का 5 अप्रेल को निधन होने पर उनका अंतिम संस्कार शहर के मोक्षधाम पर किया गया।उनकी अंतिम यात्रा में परिवार,समाज सहित शहर के सेकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।डॉ.साहब किशन चंद रुपचंदानी की व्यवहारकुशलता,धर्म के प्रति समर्पण भाव व समाजसेवा में अग्रणी भूमिका की वजह से तथा उनके पुत्रों के प्रति प्रेम भाव व समर्पण की वजह से सैकड़ों लोगों ने मोक्षधाम पहुंचकर मुखाग्नि देते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।स्वर्गीय डॉ.किशन चंद रूपचंदानी ने धर्म के प्रति समर्पण भाव व मानव मात्र की सेवा की भावना को रखते हुए अपनी संतान को संस्कारित शिक्षा दिलवाकर समाज में महत्वपूर्ण ओहदे पर पहुंचाया वरन अपने व्यवहार, कार्यकुशलता व धर्मपरायणता की वजह से परिवार,समाज सहित शहर में उनका विशिष्ट स्थान रहा है।स्वर्गीय डॉ.श्री किशन चंद रूपचंदानी अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़कर गए हैं।उनके पुत्रों ने अपने अपने क्षेत्र में अपना नाम श्रेष्ठ किया है।ज्येष्ठ पुत्र भगवान दास जी डीजीएम पूना से सेवानिवृत अधिकारी हैं उनसे छोटे रमेश जी भी सेल्स टेक्स डिपार्टमेंट में अकॉउंट ऑफिसर के पद से सेवानिवृत हो चुके है।तीसरे पुत्र महेश जी नेशनल इन्शुरन्स कम्पनी में मंडलीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।जिन्होंने अपने पिता की सेवा सुश्रुभा करने की भावना रखते हुए दो साल पहले अपना स्थानांतरण अजमेर से छोटी पोस्ट पर कोटा करवाया। और फिर पिछले दो साल से वो अपने पिता की सेवा कर रहे थे इसी प्रकार चौथे पुत्र राजेश हैं जो ऑस्ट्रेलिया में चार्टर्ड अकॉउंटेट हैं।इसी प्रकार एक बेटी रेणु है जिसका विवाह दिल्ली में हो रखा है।सोमवार 8 अप्रेल को डॉ.किशन चंद रूपचंदानी की आत्मा को शांति देने के उद्देश्य से श्रद्धांजलि सभा शांति प्रकाश भवन गुमानपुरा में रखी गई जिसमे सेकड़ों की तादाद में उपस्थित श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर स्वर्गीय डॉ.साहब किशन चंद रूपचंदानी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को मोक्ष दिलाने की लिए भगवान से प्रार्थना की।महेश रुपचंदानी,भगवान जी,रमेश जी,राजेश जी सहित पूरे परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।वहीं परिजनों ने उनकी आत्मा को शांति के लिए भगवान के भजन कीर्तन का पाठ करवाया तथा श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित मित्रों,शुभचिंतकों व पारिवारिक सदस्यों का आभार व्यक्त किया।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी महेश आहूजा ने बताया कि डॉ.किशन चंद रूपचंदानी जी ने अपना पूरा जीवन अपने परिवार की उन्नति में लगाया,बच्चों को संस्कारित शिक्षा दिलवाई।पूजा पाठ व धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।उन्होंने बताया कि जैसा उनका व्यवहार था वैसा ही व्यवहार उनकी संतानों का है।इनके पुत्र भी अपने स्वर्गीय पिता की तरह पूरा मान सम्मान देते हुए उनकी यथासंभव मदद करते हैं।श्रद्धांजलि सभा में आज केकड़ी से एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा, केकड़ी बार अध्यक्ष राम अवतार मीणा,केकड़ी के एडवोकेट लोकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कोटा,जयपुर,अजमेर,सांगानेर, सीकर,दौसा,टोंक,देवली,सहित प्रदेश के अन्य स्थानों से आए हुए श्रद्धालुओं व पारिवारिक मित्र इस बात की पुष्टि कर रहे थे कि जैसा व्यवहार डॉ.किशन चंद जी रूपचंदानी का था वैसा ही व्यवहार उनके पुत्रों सहित अन्य उत्तराधिकारियों का है जो सही मायने में एक अच्छे इंसान के जीवन भर की कमाई हुई पूंजी है।