काछोला सहित 8 पंचायतो को भीलवाड़ा जिले में रखने की मांग को लेकर दूसरे दिन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

0

•भीलवाड़ा जिला नही तो वोट नही,मतदान का करेंगे बहिष्कार

काछोला 11 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल /अमित बसेर) भीलवाड़ा जिले की माण्डलगढ़ तहसील से अलग कर बनाई गई काछोला तहसील की काछोला,राजगढ़,सरथला,थलकला,जस्सु जी का खेडा,झंझोला,जलिन्द्री,मांगटला पंचायतो को शाहपुरा में मिलाने पर बीते चार दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और क्षेत्रवासी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे है।

विनय दाखेड़ा ,शशिकांत शर्मा, राकेश मंत्री, शिव गगराणी , आशुतोष मंत्री, जस्सू जी का खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि भेरुलाल गुर्जर सरथला सरपंच ब्रह्मलाल कंजर, पूर्व सरपंच नंदसिंह शक्तावत पूर्व सरपंच विजय तिवाड़ी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरीश चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण वैष्णव ने आज क्रमिक भूख हड़ताल कर काछोला सहित आठ पंचायत को भीलवाड़ा जिले में शामिल करने की मांग की और शाहपुर जिले में शामिल करने के निर्णय का विरोध जताया और भीलवाड़ा जिला नहीं तो वोट नहीं की बात कही

उल्लेखनीय है कि माण्डलगढ़ सरपंच संघर्ष समिति के तत्वावधान में 16 ग्राम पंचायतों को नव सृजित जिला शाहपुरा में शामिल करने पर 31 दिन चले धरने के बाद काछोला तहसील की 8 पंचायतो को पुनः जिला भीलवाड़ा में शामिल कर लिया गया उसके बाद काछोला सहित 8 पंचायतो के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। इस निर्णय के विरुद्ध दो दिन काछोला कस्बे के बाजार स्वैच्छिक बंद रहे सोमवार को धरना दिया गया मंगलवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गई जो बुधवार को भी जारी रही ।

इस अवसर पर श्यामलाल आचार्य नंदलाल शर्मा वंशप्रदीप सिंह सोलंकी राजेंद्र सिंह सोलंकी, भगवान मंत्री, अमर सिंह सोलंकी, दिनेश दाखेड़ा राजेश गगरानी राजगढ़ सरपंच शिवकुमार गुर्जर झंझोला सरपंच दुर्गा लाल काबरा, राजगढ़ पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भेरुलाल गुर्जर नंदलाल गुर्जर शुभम सिंकु गगरानी अनिल डागा, विजय सोनी, मोहित गगरानी, राहुल पालीवाल, सावन मंत्री, अभिषेक गगरानी, मुरली मनोहर मुंदड़ा, हेमेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ एनके सोनी कैलाश मीणा जीतू बारेठ मनोहर बंजारा एवं आठो पंचायत के जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित थे ।

धरना स्थल पर स्थल पर धरनार्थियों से वार्ता करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मांडलगढ़ तहसीलदार राहुल धाकड़ जहाजपुर तहसीलदार राजीव बडगूजर काछोला नायब तहसीलदार केपी शर्मा थाना प्रभारी राजकुमार बिरला को भिजवाया गया उन्होंने धरनार्थियों से वार्ता की धरनार्थियों द्वारा अधिकारियों को ज्ञापन सोपा गया अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों की मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी मांग उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी साथ ही अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए धरना समाप्त करने हेतु समझाइश की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page