बमबम भोले के बीच सर्वेश्वर महादेव के हुई सहस्त्रधारा

केकडी 13अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) सावन के पवित्र माह में भोले भक्त संतोष राठी ने शनिवार को पुरानी केकडी स्थित प्राचीन सर्वेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्रधारा का आयोजन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस मोके पर राठी परिवार के महावीर प्रसाद,अशोक कुमार, राजेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार,प्रदीप कुमार, राजकुमार,मनीष,मनोज कुमार राठी, दीपक राठी,श्रुति, श्रेया, मदनलाल, प्रेमप्रकाश, सहित समस्त राठी परिवार के सदस्यों ने पंच पंडितों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ भगवान भोले नाथ का पँचामृत जलाभिषेक किया। इस मौके पर सर्वेश्वर महादेव की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया।