कृष्णानंद तिवाड़ी के वृक्षोत्सव कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, 3100 पौधे किये वितरित

0

केकड़ी 10जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर के भाजपा नेता और समाजसेवी कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा आज वृक्षोत्सव कार्यक्रम का आगाज परम्परगत तरीके से किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात तुलसी की पूजा पुरे विधि विधान से की गई. कार्यक्रम में केकड़ी क्षेत्र के साथ साथ केकड़ी विधानसभा के 25 पंचायतों से प्रकृति प्रेमी आये. जिसमे मुख्यत: अजगरा, प्रान्हेडा, तस्वारिया, जूनिया, बघेरा, देवगांव, धुवालिया, नायकी, लसाडिया, सल्लारी, मानखंड, मेवदाकलां, देवलिया इसके साथ लगभग सभी पंचायतों से प्रकृति प्रेमी आये। कृष्णानंद तिवाड़ी ने आये हुए प्रकृति प्रेमियों को संबोधित करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण और संरक्षण का कार्य करने के लिए प्रेरित किया. कृष्णानंद तिवाड़ी ने अपने संबोधन में कहाँ की कई नेताओं का अलग अलग तरीका होता है राजनीती करने का. किसी का सकारात्मक या किसी का नकारात्मक. मेरा तरीके पौधे और पक्षियों के परिंडे बाँट कर करना है. अगर में पौधे बाँट कर राजनीती करना चाहता हूँ तो इसमें गलत क्या है. कम से कम प्रकृति की मदद हो रही है. अगर दो लोगो को प्रेरणा मिलती है तो प्रकृति संरक्षण को बढ़ावा मिलता है.
कार्यक्रम में क्षेत्र में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले संत निरंकारी फाउंडेशन, ब्रह्म कुमारिज, रामनारायण माली, रवि धोबी, कैलाश जेठू, ललित सिंह, नवरतन शर्मा, ललित चौधरी आदि को सम्मानित किया.

कार्यक्रम में उमेश उत्साही द्वारा मंच संचालन किया गया इसके साथ ही संत निरंकारी फाउंडेशन के सदस्य, ब्रह्म कुमारीज, कन्हैयालाल जेतवाल, अनिल राठी, रामगोपाल सैनी, ब्रह्माकुमारी से कोमल जी, सन्त निरंकारी संस्था से आशा दीदी, रामनारायण जी, ज्ञानेश्वर व्यास, हनुमान धाकड़, राकेश शर्मा भराई, महावीर सेन सांकरिया, रोहित राठी, दीपक पारीक, पियूष पाण्डेय, सुरेश सैन, शेखर सिखवाल, रामेश्वर मिश्र, हेमराज कच्छावा, संजय नायक, सुरेश बोयत, नरेन्द्र शर्मा, ललित चौधरी आदि उपस्थित रहे.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page