बिहार की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर विश्वास जताया -रितेश जैन
केकड़ी 14 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर)बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व मे एनडीए गठबंधन की भारी जीत पर विधायक शत्रुघ्न गौतम के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल केकड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष रितेश जैन के नेतृत्व में घंटाघर केकड़ी पर आतिशबाजी की गई व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर जीत की बधाई दी ।

मंडल अध्यक्ष रितेश जैन इस अवसर पर कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों में जो बिहार में विकास के कार्य हुवे है युवाओं व महिलाओं के हित मेंजो काम हुए हैं और बिहार एक विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है यह जीत उसका ही परिणाम है यह जीत उन पार्टियों के मुंह पर तमाचा है जो धर्म और जाति की राजनीति करते हैं बिहार की जनता ने एक बार फिर जंगल राज को ठुकराया है ।

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है एनडीए के सभी घटको ने ऐतिहासिक परफॉर्मेंस दी है जिसके लिए एनडीए के सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है बिहार की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के नेतृत्व में विश्वास जताया है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी,केकड़ी पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, अर्जुन सिंह शक्तावत, केदार शर्मा, अनिल राठी, कन्हैयालाल जेतवाल, ज्ञानेश्वर व्यास, रामबाबू सांगरिया, धनराज नायक , संजय बेनीवाल, कमल सांखला, प्रीतम जैन,पृथ्वीराज जीनगर, रोहित जांगिड़ मोहित शर्मा, राजेश मेहरचंदानी गजानंद साहू हेमराज आचार्य केदार साहू विनोद विजय नोरत मुंदडा, जम्बू जैन, अटल शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
