अवैध रूप भरी बजरी गाड़ी ने विधुर पोल के मारी टक्कर,

कुशायता, 13 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव उमेदपुरा में दो तीन दिन से यह आमली खारी नदी से जो अवैध रूप बजरी भरकर गाड़ी आ रहे है अवैध रूप बजरी भरकर उमेदपुरा होते हुए सावर निकल रहे हैं,जो कि पहले नहीं निकलने थे ,लेकिन ठेकेदार की दादागिरी से यह अवैध रूप से बजरी की गाड़ी उमेदपुरा होते होकर निकल रहे हैं।

सोमवार को अवैध रूप बजरी की गाड़ी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमेदपुरा स्कूल के सामने विधुत पोल को टक्कर मार दी गई है ओर विधुत पोल टुट गया है और गाड़ी नम्बर आर जे 21 जी बी 1199 है| ओर भारी हादसा टला गया,विद्युत पोल तोड़ने की सूचना मिलने पर गांव में आग की तरह फैल गई, ग्राम वासियों ने विधुत पोल टुटने की सुचना सावर विधुत विभाग को दी गई है, सावर विधुत विभाग द्वारा लाइट को तुरंत प्रभाव से बंद की गई, सुचना मिलते ही ग्राम पंचायत कुशायता के विधुत विभाग के लाईनमेन रजत चोधरी ने उमेदपुरा गाँव पहुंचकर टुटा हुआ विधुत पोल को मोका माईना किया गया, सावर विधुत विभाग द्वारा नया पोल लगाया गया है ओर बिजली को सुचारू रूप से चालू की गई है।