स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के दोरान राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र सोकिया का खेडा में शिविर आयोजित,

कुशायता, 19 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार की ओर से सशक्त नारी सशक्त परिवार अभियान के दौरान दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक शिविरो का आयोजन किया जायेगा।
बी सीएमओ राजेश गुप्ता राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुरा ( सोकिया का खेडा) के ए एन एम प्रिया कुमारी मीणा ने बताया कि 19 सितम्बर को शुकवार ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव गोपालपुरा ( सोकिया का खेडा) के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया ।राजकीय राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र कुशायता राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र बिसुदनी राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुरा ( सोकिया का खेडा) शिविर का आयोजन किया गया ।

उपचार शिविर में उपचारित किए गए कुल व्यक्तियों की संख्या कुल 65,एन सीडी स्क्रीनिग 30 वर्ष से अधिक आयु के सेवक में एनसीडी बीपी शुगर स्कीनिग की गए व्यक्ति यो की संख्या कुल 35,संभावित बीपी शुगर के रोगियों की संख्या कुल 3 प्रसव पुर्व जांच की गई गर्भवती महिलाओं की संख्या कुल 1 ओरल ब्रेस्ट सवाईकल केसर की स्कीनिग की गई महिलाओं कुल 42, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सिकल सेल रोग की स्कीनिग की गई महिलाओ की संख्या टाइबल एरिया 0 ,टीकाकरण किए गए कुल बच्चों की संख्या 0,टीबी मुक्त भारत अभियान टीवी रोग स्क्रीनिग किए गए कुल व्यक्तियों की संख्या कुल 65,शिविर में बनाए गए निक्षय मित्र की संख्या 0,शिविर में वितरित किए गए पोषण किट की संख्या 0,शिविर में पीएमजेवाई केवाईसी किए गए 0,शिविर में पीएमजेवाई कार्ड वितरित किए गए0 काउंसिल परामर्श 65,ओरल बेस्ट सखाइकल महिलाओं कि स्क्रीनिग महिलाओं की संख्या 42 डॉक्टर राजेन्द्र बाजिया राजकीय स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा ए एन एम प्रिया कुमारी मीणा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बिसुदनी मोनू धोबी सुरेंद्र शर्मा आशा सहयोगिनी माया लोहार ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र कुशायता ए एन एम अनुराधा आदि मोजूद थे।